मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सियाचीन में शहीद हुए जवान विपिन सिंह गुसाईं के घर जाकर उनकी देह पर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के ग्राम धारकोट में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से शहीद के परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्राथना भी की। बता दें, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह सियाचीन में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर सरकार द्वारा उन्हें हर संभव मदद का आश्वाशन भी दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहीद के गांव जाने वाला मोटरमार्ग और राजकीय इंटर कॉलेज चंपेश्वर को शहीद के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर शहीद जवान को पुष्पचक्र अर्पित करने सैनिक कल्याण मंत्री, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत पौरी जिले के जिलाधिकारी भी मौजूद थे।
READ ALSO: दुखद: छुट्टी लेकर घर जा रहे सेना के जवान का रेलवे ट्रैक पर मिला शव…
READ ALSO: CM पुष्कर सिंह धामी ने अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद कर लिया फीडबैक…..