उत्तराखंड: 20 हजार खाली पदों पर भर्ती के लिए तेजी से चलेगा विशेष अभियान

0
cm Pushkar Singh Dhami will run a special campaign for the recruitment of 20 thousand vacant posts
cm Pushkar Singh Dhami will run a special campaign for the recruitment of 20 thousand vacant posts (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाली पदों की भर्ती और पदोन्नति के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 15 बड़े विभागों को 20 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए कैलेंडर जारी करने का निर्देश तथा हर 15 दिनों में आयोगों को भेजे जाने वाले अधियाचनो की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

हर महीने खाली पदों की भर्ती की प्रगति की जांच करने की जिम्मेदारी उन्होंने मुख्य सचिव डॉ एस एन संधू को दे रखी है। जो की हर महीने ये सारी जानकारी एकत्र करके सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

राज्य सचिवालय मे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है, सीएम ने कहा विभागों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा, विभागों की फाइलें अनावश्यक रूप से लंबित नहीं होनी चाहिए और इसकी जांच स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी। 

रोजगार मेलों में होगी तेजी

सीएम ने सेवायोजन एवं कौशल विकास विभागों को नियमित रूप से रोजगार मेलो को आयोजित करने का निर्देश दिया , ताकि युवाओं के पास रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के औद्योगिक संगठनों को भी रोजगार मेलों का समर्थन करने का आग्रह किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार मेलों से रोजगार प्राप्त कर सकें और लोगों का अन्य शहरों की तरफ पलायन रुक जाए।

उत्तराखंड में सीधी भर्ती के हैं 20 हजार पद खाली

– 20000 रिक्त पदों के लिए चलेगा भर्ती अभियान

– रिक्त पदों को भरने के लिए और नई नियुक्ति के लिए बहुत जल्द कैलेंडर प्रस्तावित किया जाएगा

– सभी सचिवों को अपने कार्यालय के खाली पदों का विवरण प्रस्तुत करना होगा

– कैलेंडर के तहत सचिव 15 दिन में तथा मुख्य सचिव हर महीने समीक्षा करेंगे

-महिला और दिव्यांग आरक्षण के तहत संशोधन के लिए आयोग ने 30 प्रस्ताव शासन को भेजे थे

किन वजहों से नहीं हुई अभी तक पदोन्नति थी

बैठक में बताया गया कानूनी विवादों तथा नियमावली में परिवर्तन होने के कारण विभागों में कर्मचारियों की पदोन्नति लटकी है। सीएम ने इन सभी अड़चनों को दूर करने के लिए विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं।

कौन-कौन था बैठक में मौजूद

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी , प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आनंद वर्धन, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल, शैलेश बगोली, डॉ आर राजेश कुमार, सचिन कुर्वे, अरविंद सिंह, बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रविनाथ रमन, बंसीधर तिवारी, तथा शासन के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here