
उत्तराखंड मित्र पुलिस का नाम अल्मोड़ा पुलिस द्वारा फिर से एक बार ऊंचा किया गया है.आईए आपको पूरी घटना से रूबरू कराते हैं. यह घटना अल्मोड़ा बाजार की है जहां पर एक युवती का का पर्स गुम हो गया. जिसमें 50 हजार की नकदी और बैंक पासबुक, मोबाइल और अन्य जरूरी कागजात भी थे.
अल्मोड़ा पुलिस ने महिला का पर्स ढूंढ कर उसे वापस लौटाया और महिला के चेहरे पर मुस्कान भी वापस लौटाई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जब अल्मोड़ा बाजार से घर वापस लौटी और घर आकर उसने अपना पर्स ढूंढा तो उसे अपने बैग में पर्स नहीं मिला.
बहुत देर तक खोजबीन करने के बाद भी उसे पर्स नहीं मिला.अंत में हारकर वह अल्मोड़ा पुलिस के पास गई और वहां जाकर अपने पर्स गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भी देरी ना करते हुए जल्द ही खोजबीन शुरू कर दी और महिला से पूरे रास्ते की जानकारी ली कि वह किन किन जगहों पर गई.
सीसीटीवी फुटेज के जरिए उन्हें पर्स थाना बाजार से मालगांव जाने वाले रास्ते में मिल गया और उन्होंने वह पर्स ,50 हजार नकदी,बैंक पासबुक, मोबाइल और बाकी सभी जरूरी कागजात समेत महिला को वापस लौटा दिया. महिला का नाम आशा देवी बताया जा रहा है.
अपना पर्स वापस मिलते ही वह बहुत खुश हुई और उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस को बहुत धन्यवाद भी दिया और उनका आभार भी व्यक्त किया.अल्मोड़ा पुलिस ने वाकई में सराहनीय कार्य किया है.