उत्तराखंड सरकार कर्फ्यू हटाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। राज्य सरकार किसी भी तरह की कोई ढील नहीं देना चाहती। अब खबर है कि सरकार कर्फ्यू को बढ़ाने पर विचार कर रही है। 25 मई को राज्य में दूसरे चरण का कर्फ्यू समाप्त होने जा रहा है। लेकिन इस बीच अब सरकार ने तीसरे चरण के कर्फ्यू को लागू करते हुए इसे 1 जून तक बढ़ा दिया है। दूसरे चरण के कर्फ्यू में पहले दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलती थी। अब तीसरे चरण के कर्फ्यू में दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुलेगी।
राज्य की परिस्थितियां देख कर ऐसा नहीं लगता कि कहीं से भी सरकार जनता को छूट देगी। बता दें, राज्य में पहले चरण का कर्फ्यू 10 मई से 18 मई तक लगाया गया था। इसके बाद सरकार ने कर्फ्यू बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया। अब सरकार ने कर्फ्यू को बढ़कर 1 जून तक लागू कर दिया है। पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में भले ही कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सरकार की तरफ से पहले ही संकेत दे दिए थे कि जब तक कोरोना मामले बिल्कुल कम नहीं हो जाते तब तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
24 मई यानी आज मंत्रियों की तीसरे चरण के कर्फ्यू को लेकर बैठक हुई। बैठक समाप्त होने के बाद फैसला लिया गया कि राज्य में तीसरे चरण का कर्फ्यू 1 जून तक लागू रहेगा। सुबोध उनियाल का कहना है कि कर्फ्यू को लागू इसलिए किया गया है ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने राज्य के लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन्स का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।