उत्तराखंड: एक हफ्ता और बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, इस बार मिलेगी ये छूट, पढ़िए पूरी ख़बर..

0
Corona curfew in uttarakhand may extend for one more week till june 29

उत्तराखंड में 22 जून की सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन लागू है। लेकिन खबरें आ रही है कि सरकार कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ा सकती है। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस विषय में एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्य सचिव समेत कई अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। इस समय राज्य में 22 जून तक कर्फ्यू लागू है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को हफ्ते में 3 दिन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई थी। कर्फ्यू से राज्य में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को जरूर मिला है। लेकिन अभी भी सरकार किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहती।

ऐसे में खबरें है कि उत्तराखंड सरकार राज्य में कर्फ्यू को एक और हफ्ता बढ़ा सकती है। हालांकि बताया का रहा है कि अभी भी शापिंग माल, सिनेमाघर, होटल-रेस्टोरेंट को सरकार खुलने की अनुमति नहीं देगी। लेकिन यह भी आशंका जताई जा रही है कि यदि कर्फ्यू बड़ा तो बाजारों को 3 की बजाय 4 दिन खुलने की अनुमति दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी जरूर आई है लेकिन सरकार चाहती है कि राज्य में कोरोना पूरी तरह कम हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के लिए जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता हैं। कर्फ्यू बढ़ाने के संबंध में सरकार जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

READ ALSO: टिहरी झील का जलस्तर घटा..दिखने लगा राजमहल, रोक नही पाए लोग अपने आंसू..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here