उत्तराखंड में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए अब कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होने वाला है। कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसी के चलते शादी समारोह को लेकर अब राज्य सरकार काफी सख्त होने वाली है। कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कोई भी मेहमान शादी समारोह में हिस्सा नहीं ले पायेगा। सरकार जल्द ही इस नियम को लागू करने वाली है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में राज्य सरकार कोरोना कर्फ्यू को 18 मई के बाद भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। ऐसे में शादी समारोह पर भी सख्ती लागू करने पर सरकार विचार ने विचार किया है। जिसके अनुसार अब शादी समारोह में शामिल होने के लिए भी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाएगी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस विषय पर बातचीत की। जल्द ही इस नियम को लागू किया जाएगा।
पहले शादी समारोह में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति थी। लेकिन अब नए नियमों के अनुसार शादी समारोह में भी सख्ती बढ़ाने पर राज्य सरकार विचार कर रही है। जिसके अनुसार इन 20 लोगों को भी ऐसे ही समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य है। तभी उन्हें शादी समारोह में प्रवेश करने देंगे। बीते कुछ समय से राज्य में कई शादी समारोह हो रहे हैं। यह भी एक वजह है कि राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।