पिछले कई महीनों में हमारी दुनियां एकदम बदल गई है. हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है| लाखों लोग बीमार पड़े हुए हैं।इन सब पर एक नए कोरोना वायरस का क़हर टूटा है।और, जो लोग इस वायरस के प्रकोप से बचे हुए हैं, उनका रहन सहन भी एकदम बदल गया है।ये वायरस दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में पहली बार सामने आया था। उसके बाद से दुनियां में सब कुछ उलट पुलट हो गया।लेकिन इस कोरोना काल में बहुत से लोग ऐसे उभरकर बाहर आए है जिसकी कल्पना किसी को नहीं थी।
डॉक्टर,स्वास्थ्यकर्मी,सफाई कर्मचारी, पुलिस बहुत से इसे लोग जिन्होंने अपना अपना काम बखूबी निभाकर इस वायरस से लडने में मदद की है।इसे में उत्तराखंड से ऐसे ही चमकते सितारे पाए गए है और वे है उत्तराखंड पुलिस के जवान मनीष कुमार पंत। कोरोना वायरस के उस कहर में भी इन्होंने गांव गांव और शहर शहर जाकर अपने खर्चे पर कई अनजान लोगो तक दवाइयां उपलब्ध करवाई जहां दवाइयां पहुंचाना आसान काम नहीं था।इस काम को करने के लिए उन्होंने अपनी शादी का कार्यकर्म भी रोक दिया था। और उनकी इसी सहायता से उन्होंने अनेकों जाने बचाई है।
इसको भी पड़े:दुखद: पानी में डूबने से हुई सेना के पैरा कमांडो कैप्टन की मौत..डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी…
उनके इस गौरवशाली काम के लिए उन्हे ताइवान की सामाजिक संस्था ने शाइनिंग वर्ल्ड केयर सम्मान से सम्मानित किया है।वे उत्तराखंड पुलिस विभाग में फायरमैन के पद पर तैनात है।उन्हे इस ऑपरेशन के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र मिला।साथ ही उन्हे 10000 यूएस डॉलर नगद भी दिए गए।पूरे उत्तराखंड के लिए यह बहुत गर्व की बात है।मनीष पंत की इस उपलब्धि पर सभी को उन पर गर्व है।