कोर्ट ने अंकिता भंडारी के माता पिता से पूछा: क्यों चाहिए CBI जांच? SIT की जांच पर संदेह क्यों?

0
Court asked Ankita Bhandari's parents: Why is CBI inquiry needed? Why doubt on SIT investigation?
Court asked Ankita Bhandari's parents: Why is CBI inquiry needed? Why doubt on SIT investigation? (Image Credit: Social Media)

बता दे की नैनीताल हाईकोर्ट ने अंकिता के माता-पिता से एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए जाने के मामले में जवाब मांगा है हाईकोर्ट ने सवाल किया माता पिता एसआईटी की जांच से संतुष्ट क्यों नहीं है और और साथ ही सीबीआई की जांच करवाने का कारण पूछा है।

बताते चले की बीते 11 नवंबर को अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीबीआई जांच करवाने कराए जाने पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई हाई कोर्ट ने अंकिता के माता-पिता से एसआईटी की जांच से संतुष्ट न होने का कारण पूछा हैै।

अंकिता के माता-पिता ने याचिका दायर की थी एसआईटी इस केस की जांच सही से नहीं कर पा रही है और वे इससे असंतुष्ट हैं जिसके बाद उन्होंने सीबीआई जांच की मांग रखी थी साथ अंकिता के माता-पिता ने सरकार पर भी आरोप लगाया है आरोप है कि सरकार दोषियों को सजा से बचाना चाहती है।

 दरअसल कोर्ट की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एसआईटी के अधिकारी से फॉरेंसिक जांच के सबूतों के बारे में सवाल किए जिस में एसआईटी दी गए जवाबो से कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर पाई थी। जिसके बाद नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा अंकिता मर्डर केस में अगली सुनवाई 18 नवंबर को तय की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here