खबर है कि सौडा सरोली पुल के नीचे पॉलिथीन में एक कटा पैर मिलने से लोग हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि कटा हुआ पैर पीली पॉलीथिन के अंदर था। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और अंग को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मानव अंग की अंगुलियां गायब हैं और माना जा रहा है कि पैर को मशीन से काटने की बात पता चली है। पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। यह घटना रायपुर क्षेत्र की बताई जा रही है।
शुक्रवार को एक आदमी सौडा सिरोली पुल के नीचे कबाड़ उठा रहा था फिर उसे एक पॉलिथीन दिखाई दी और कबाड़ी ने पॉलीथिन को खोलकर देखा तो वो हैरान हो गया, उसने पॉलीथिन के अंदर कटा हुए पैर देखा फिर उसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस टीम के साथ एसपी सिटी सरिता डोभाल और एसओ दिलबर नेगी मौके पर पहुंचे।
उसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया। जिसने वहां पर फोटोग्राफी के साथ वीडियोग्राफी करी और कटे हुए पैर को जांच के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जो कटा पैर मिला है वो घुटने के नीचे का हिस्सा है जो पुरुष का लग रहा है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।