कई बार डॉक्टर्स के द्वारा मरीजों को गलत दवा देने के कारण मौत के मामले सामने आते हैं लेकिन फिर भी शासन प्रशासन द्वारा इन झोलाछाप डॉक्टर के मामलों में बेहतर सुध नहीं ली जाती जिसके कारण कई मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है
राज्य के रामनगर शहर से जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के पास अपने इलाज के लिए भरतपुर मंडियाला की रहने वाली दीपिका नेगी गई थी। जहां डॉक्टर ने दीपिका को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे कि उसकी मौत हो गई परिवार जनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि उसने दीपिका को गलत इंजेक्शन दिया था जिसके कारण ही उसकी मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर के पीरु मदारा में स्थित एक क्लीनिक में पीलिया से पीड़ित दीपिका नेगी इलाज के लिए गई लेकिन डॉक्टर ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसके कारण उसकी हालत और अधिक बिगड़ गई इसके बाद परिवारजनों ने दीपिका को अन्य अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन वहां पहुंचते दीपिका की मौत हो गई।
दीपिका की परिवारजनों का कहना है कि उसे पीलिया की शिकायत थी जिसके लिए दीपिका को डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसने दीपिका को जांच करने के बाद बताया कि उसके पैरों में सूजन है जो कि फोड़ा फुंसी होने के कारण आई है और उसे एक इंजेक्शन लगा दिया
जिसके बाद उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ती चली गई और आखिर में उसकी मौत हो गई परिवारजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है जिसके बाद पुलिस भी मामले में कार्रवाई कर रही है इलाज करने वाले डॉक्टर भी युवती की मौत के बाद से फरार है ।
बता दे कि ऐसे लापरवाह और झोलाछाप डॉक्टर के कई मामले अन्य जनपदों से भी सामने आए हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इन झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्ती देखने को नहीं मिली जिसके चलते ही ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।