राज्य के देहरादून शहर से बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आई 25 वर्षीय नेहा की सड़क हादसे में मौत हो गई।बीते अक्टूबर माह में नेहा की सगाई हुई थी और जल्द ही शादी होने वाली थी।युवती मसूरी की स्प्रिंग रोड की रहने वाली थी।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को युवती देहरादून में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आई थी घर वापसी के समय जब वह रोडवेज बस से जा रही थी तो एम पी जी कॉलेज के सामने वह बस से अपने कुछ काम के चलते नीचे उतरी।
कॉलेज के पास छात्र संघ चुनाव के चलते काफी भीड़ इकट्ठा थी बस ड्राइवर ने जाम न लगे इसके लिए बस जल्दी आगे बढ़ा दी।बस से उतरने के दौरान युवती नीचे सड़क पर गिर गई और तब तक बस ड्राइवर ने बस चला दी।और युवती बस के पिछले पहियों की चपेट में आ गई।
आनन-फानन में युवती को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया युवती के परिजनों को सूचना मिलते ही वह तुरंत उसे महंत इंद्रेश अस्पताल में लेकर गए जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।