शादी का झांसा देकर कई सालों तक करता रहा दुष्कर्म, सरकारी नौकरी लगने पर कर दिया लड़की का नंबर ब्लॉक….

0
Dehradun man made physical relationship with a woman in the name of marriage

देश में आये दिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें युवक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लेता है। फिर जब शादी करने का समय होता है तो युवक किसी अन्य महिला के साथ शादी कर लेता है। ऐसा ही एक मामला देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से आया है। एक युवती ने अपने प्रेमी अनूप के ऊपर केस दर्ज कराया है। अनूप नेहरू कॉलोनी के रहने वाला है। युवती ने पुलिस को बताया कि अनूप से उसकी मुलाकात साल 2013 में हुई थी जब वह बीएड कर रही थी। शुरू में दोनों की दोस्ती हुई और धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी। युवती ने कहा कि अनूप ने उसे शादी के लिए प्रोपोज़ भी किया था और युवती ने शादी के लिए हाँ कह दी थी। पीड़ित युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अनूप को अपने घरवालों से भी मिलवाया था।

युवती ने बताया कि 2013 में उनकी मुलाकात पहली बार हुई थी। इसके बाद 24 फरवरी 2014 को वह अपने किसी दोस्त की शादी में गयी। वहाँ अनूप भी आया था और अनूप युवती को घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया। युवती ने कहा कि अनूप ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। ऐसे ही 5 अगस्त 2014 को वह पढ़ने के लिए दिल्ली गयी। अनूप उसका पीछा करते करते दिल्ली भी जा पहुंचा। उसने वहां युवती के साथ दुष्कर्म किया। आपको बता दें, सितंबर 2019 को युवती पढाई पूरी करके वापस देहरादून आ गयी थी।

युवती के अनुसार, जून 2020 में अनूप की सरकारी नौकरी लग गयी और तब से ही उसने युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी। ओर पिछले महीने जनवरी में अनूप ने युवती का नंबर ब्लॉक कर दिया। युवती ने अनूप के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कहा है कि अनूप किसी और महिला के साथ शादी करने जा रहा है और इसी कारण युवती डिप्रेशन में है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here