देहरादून- रोडवेज प्रबंधन के इन दो अधिकारियों को किया निलंबित..जानिए कोन हैं वो..

0
Dehradun-roadways-management-suspended-their-two-officers

देहरादून- उत्तराखंड रोडवेज से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रोडवेज प्रबंधन में ड्यूटी में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई की और इसके साथ ही 2 सहायक यातायात निरीक्षक ATI को निलंबित कर दिया गया है। आपको। बता दें की श्रीनगर डिपो के ये दोनों अधिकारी हैं। और ये दोनो अपनी तैनाती की जगह बजाय ऋषिकेश में चेकिंग कर रहे थे।

उसके बाद संजय गुप्ता मंडल प्रबंधक ने 1 मार्च को दोनों सहायक यातायात निरीक्षक को लापरवाही पर चार्जशीट कर दिया गया,जिसमे 3 महीने में दोनों ने एक भी बस ऐसी नहीं पकड़ी जिसमें बिना टिकट या बिना लॉग बुक के माल जाया जा रहा हो।खबर है की देहरादून के मंडल प्रबंधक ने पांच ईटीआई को चार्जशीट दिया था, जिसके अंदर सहायक यातायात निरीक्षक अब्दुल सत्तार और श्रीनगर से संजय शर्मा और अजय पाल सिंह, और वहीं हरिद्वार से विनोद कुमार और प्रदीप गुप्ता शामिल थे।

लेकिन चार्जशीट के बावजूद भी इन दोनो संजय शर्मा और अजय पाल ने अपनी कार्यशैली में कोई भी सुधार नहीं किया। यह दोनो दूसरे मार्गो की बस चेक कर रहे थे, अपने मार्गों पर ये दोनो चेकिंग नही कर रहे थे तो फिर इन दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.और व्हाट्सएप पर उत्तराखंड की ताज़ा खबरों को पड़ने के लिए Dainik Circle पर क्लिक करिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here