उत्तराखंड के बागेश्वर से आई एक बुरी खबर। जहां कपकोट के निवासी मदन मोहन तिरुवा शहीद हो गये। मदन कपकोटके वार्ड नंबर दो के निवासी थे। वह बीआरओ के ग्रिफ विभाग में टैक्निकल जीएसपी ड्राइवर थे। उनकी उम्र अभी 40 वर्ष थी। इस समय शहीद जवान मदन अरुणाचल में तैनात थे लेकिन एक पहाड़ी हादसे में वह शहीद हो गये। दरअसल हुआ यूं कि वह अपनी गाड़ी से जा थे थे कि अचानक पहाड़ से एक बड़ा सा पत्थर उनकी गाड़ी के ऊपर गिर गया। जिसके कारण मलबे ने दबने से उनकी मौत हो गयी और वह शहीद हो गई।
इसके बाद सीओ ने शहीद जवान के घर पर फ़ोन करके इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही शहीद के परिवार में कोहराम मच गया। बता दें, उनके परिवार में उनकी पत्नी और 3 बेटियां थी। खबर मिलते ही उनकी बेटियों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं उनकी पत्नी बेसुध हो गयी। शहीद जवान मदन पिछले महीने ही छुट्टी पर घर गए हुए थे। कुछ दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर उन्होंने दुबारा ड्यूटी जॉइन की थी। लेकिन हादसे में अब वह शहीद हो गये। उनके पार्थिव शरीर को शनिवार की सुबह या शुक्रवार शाम उनके घर पहुंचाया जाएगा।