पुलिस की रसोई में बनेगा यह उत्तराखंडी पौष्टिक खाना, डीजीपी अशोक कुमार ने शुरू की यह पहल…..

0
DGP ashok kumar says hill dishes to be made in police kitchen

पारम्परिक उत्तराखण्डी खानपान बहुत पौष्टिक और बनाने में सरल होती है। यह व्यंजन औषधीय महत्व के साथ ही पौष्टिकता से भी भरपुर हैं। यानी हेल्थ एवं वेलनेस के लिहाज से भी ये खास महत्वपूर्ण हैं। यही वजह है कि यहां के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी हर किसी को भाता है।यह दिखने में जितना लाजवाब होता है, खाने में भी उतना ही स्वादिष्ट होता है। मंडवे की रोटी ,कंडाली का साग, फाणु का साग और भी कई तरह के पकवान होते है जो पौष्टिक और स्वादिष्ट दोनों होते है।

यह भी पढ़े: भतीजे के साथ अवैध संबंधों के कारण पत्नी ने अपने पति की करवा दी हत्या…जानिए आगे क्या हुआ

उत्तराखंड पुलिस विभाग में भी इसी से संबंधित एक नहीं पहल शुरू की गई है। जहां डीजीपी अशोक कुमार ने सभी सेना नायकों और जनपद में यह सर्कुलर भेजा है कि सभी थाना या चौकी और डिटैचमेंट में चलने वाले भोजनालयों में सप्ताह में एक दिन उत्तराखंडी भोजन बनेगा।उनका मानना है कि पहाड़ी भोजन स्वादिष्ट होने के साथ साथ कई पोषक तत्वों से भरा है। जिससे सेना के जवानों को पोषण और स्वाद दोनों मिलेगा ही और साथ ही पहाड़ी उत्पादों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। हम आपको बता दे कि डीजीपी अशोक कुमार इस समय पुलिस महकमे के बदलाव के लिए नए और बड़े फैसले ले रहे है। इसके साथ साथ वह अपराधियों को पकड़ने के लिए कई अभियान भी चला रहे है। लेकिन इस बार उन्होंने जवानों के स्वास्थ्य और पहाड़ी उत्पादों की बढ़ोतरी को ध्यान में रख यह निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here