उत्तराखंड के 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए आई एक खुशखबरी। आपको बता दे कि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल कोटद्वार ने सहयोगी गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। जिला सहकारी बैंक कोटद्वार ने कुल 35 पदों पर भर्ती निकाली है, हालांकि यह संख्या बढ़ या घट भी सकती है। आपको बता दे, एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2021 है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए। इसके साथ साथ अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड द्वारा दसवीं पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड के किसी भी जिले का स्थायी निवास प्रमाण पत्र का होना भी जरूरी है।
जनरल और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये है। इनके अलावा अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए यह फीस घटकर 500 रुपये की गई है। अभ्यर्थी यह फीस केवल बैंक ड्राफ्ट के जरिये ही जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थी को एप्पलीकेशन फॉर्म और कुछ अन्य जरूरी प्रमाणित प्रति सहित 7 फरवरी 2019 से पहले नीचे दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट करना होगा।
पता:- सचिव/ महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) मुख्यालय कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग निकट तहसील कोटद्वार