उत्तराखंड में एशिया का सबसे बड़ा पूल बन कर त्यार हो चुके है पिछले 13 सालो से इस पुल को बनाने का काम जोरों शोरों से चल रहा था।हालाकि अब इंतजार खत्म हो गया और एशिया का सबसे बड़ा पूल बन कर त्यार हो चुका है जल्दी ही ये पूल आम पर्यटकों के लिए खोला जाएगा 300 करोड़ की लागत से बना ये डोबरा चंटी पूल उत्तराखंड की टीहरी झील पर बैन कर तरह हो चुका है।आपको बता दे इस पुल पर अभी टेस्टिंग चल रही है।डोबरा चंटी पूल एशिया और भारत का सबसे लंबा पुल है इस डोबरा चंटी पूल की कुल लंबाई 725 मीटर और चौड़ाई 440 मीटर है।
यह भी पड़े: खुशखबरी दिसंबर में हो सकती है गढ़वाल राइफल की भर्ती,कर्नल ,एसडीएम, सीओ ने किया भर्ती ग्राउंड का निरीक्षण |
आपको बता दे डोबरा चंटी पूल के निर्माण का कार्य 2006 से चल रहा है जो कि अब 14 साल बाद यानी कि 2020 में पूरा हुआ है।इस पुल के तैयार होने से प्रतापनगर की करीब 3 लाख लोगों की आबादी को इसका सीधे लाभ मिलेगा वहीं अभी इस पूल की टेस्टिंग चल रही बे जल्दी उत्तराखंड सरकार इसका लोकार्पण करेगी बताया जा रहा है कि इसके लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया था।इसकी टेस्टिंग की प्रतिक्रिया पूरी होते ही पीएम मोदी से दोबारा इस पूल के लोकार्पण के लिए आग्रह किया जाएगा जिसके बाद इस पूल का फायदा सीधे उत्तराखंड की जानता को मिलेगा|
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par