हल्द्वानी भीमताल मार्ग बंद होने के कारण महिला ने ऑटो मे ही दिया जुड़वा बच्चो को जन्म…

0
Due to the closure of Haldwani Bhimtal road, the woman gave birth to twins in the auto itself

हल्द्वानी न्यूज़: हल्द्वानी के काठगोदाम से कुछ किमी आगे भीमताल मार्ग को लोनिवि ने बिना सुचना दिए बंद कर दिया।यह मार्ग बेहद अहम है क्योंकि यहां पर रानीबाग स्थित पुल से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लोनिवि द्वारा इस पुल का निर्माण दीपावली से भी पहले से चल रहा था। बाद में यह कार्य फिर से शुरू हुआ, पर यह निमार्ण अभी तक पुरा नही हो पाया है। यह फैसला बारिश के चलते लिया गया है ताकी भुस्खलन की संभावना ना हो।

रविवार देर रात एक गभ्रवती महिला को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। अमृतसर गांव की एक गभ्रवती महिला को पेट में दर्द शुरू होने लगा, जिसके बाद उसके घरवालों ने उसे एक आंटो में बिठाया ताकी वो जल्दी से जल्दी हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती हो सके। लेकिन भीमताल मार्ग बंद होने के कारण वह आगे जाना सकी, गभ्रवती महिला को ज्यादा दर्द के कारण उसने आटो में ही दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और जिसमें कहा जा रहा है कि एक बच्चे की दबीयत भी बिगड़ गई।

उत्तराखंड के इस जिले में 28 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या, वजहें जानकर सब हैरान

इस बार लोनिवि का यह मार्ग बिना किसी सुचना के ही बंद हो गया जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को कठीनाई का सामना करना पड़ रहा है। और उस पिडित महिला को भी इस मुसिबत का सामना करना पड़ा। इसके उपर्युक्त लोनिवि के सहायक कनिष्ठ अभियंता के के पाठक ने भीमताल मार्ग बंद करने पर सफाई में बोला की बारिश के कारण भुस्खलन की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसी को देखते हुए यह मार्ग बंद करा दिया गया।और पिडित महिला की जानकारी मिलते ही तुरंत आटो चालक को अस्पताल भेज दिया था।

हल्द्वानी: ट्रक ने 7 साल के बच्चे को कुचला बच्चे की मौके पर ही मौत, लोगों ने जमकर किया पथराव…

हल्द्वानी न्यूज़: बेटे के फर्ज को बहुओं ने निभाया, हल्द्वानी में सास की अर्थी को दिया बहुओं ने कंधा…

उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल भर्ती में आए 39708 युवाओं में से केवल 6776 युवा हुए पास, सेना ने जताई चिंता…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here