उत्तराखण्ड: मंदिर परिसर में मिला डेढ़ महीना का बच्चा, मां की तलाश में जुटी पुलिस…

0
During worship at Saldi Devi temple in Ramgarh there was a stir when a one and a half month old baby was found

आज की घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ के सालड़ी देवी मंदिर से आ रही है। यहां पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में एक शिशु मिला। जानकारी के मुताबिक मामला बीते सोमवार का है। यहां देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महिलाओं के परिक्रमा करने के दौरान ही उन्हे एक डेढ़ महीने का बच्चा रोता हुआ मिला।इसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।मौके पर यह सूचना जगह के पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह को दी,इसके साथ ही खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां मौके पर पहुंची और उन्होंने बच्चे को अपने पास रखा।इसके बाद बच्चे को वे भवाली से इसके स्वास्थ्य की जांच करने सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। अब खबर मिल रही है कि वह बच्चा पूरी तरह से स्वास्थ है।साथ ही पुलिस बच्चे की मां का भी पता लगा रही है।ऐसा कहा जा रहा है कि मंदिर में कोई महिला ही उस बच्चे को छोड़ कर चली गई थी।

ALSO READ THIS:कर्णप्रयाग में आई डीजल की बाढ़ तो डिब्बे लेकर पहुंचे लोग, उठाया फायदा….

ALSO READ THIS:पत्नी से हुई तो अवैध पिस्टल लेकर थाने पहुंचा युवक, कहा मुझे गिरफ्तार कर लो जीना नहीं चाहता….

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here