दुनिया ने साइबर क्राइम बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठग लगातार लोगों को किसी न किसी तरीके से ठग रहे हैं। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जहां ठगों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर कई छात्रों से मोटी रकम की ठगी की है।
दरअसल यह ठग छात्रों के लिये ऑनलाइन परीक्षा करवाते थे। केवल इतना ही नहीं परीक्षा के बाद वे छात्रों को फर्जी सर्टिफिकेट भी जारी करते थे। शिक्षा परिषद ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कर दी है। पुलिस नर भी मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।
अंकुश मिश्रा (एसटीएफ सीईओ) ने कहा कि शिक्षा विभाग से शिकायत मिली थी कि एक फर्जी वेबसाइट सर्टिफिकेट के नाम पर छात्रों से अलग अलग तरीकों से पैसे ठग रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह फर्जी वेबसाइट पिछले 3 साल से परीक्षा के बहाने छात्रों से लगातार पैसों की ठगी कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने इस वेबसाइट कंपनी से जानकारी जुटा ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी कि उन्होंने वेबसाइट के माध्यम से कितने छात्र छात्राओं के साथ ठगी की है। साथ ही पुलिस इस बात की भी जानकारी लेगी कि कितने छात्रों को वेबसाइट ने फर्जी सर्टिफिकेट जारी किये हैं।
हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.और व्हाट्सएप पर उत्तराखंड की ताज़ा खबरों को पड़ने के लिए Dainik Circle पर क्लिक करिए..