हल्द्वानी : परिवारवाले खोजते रहे रात भर , सुबह पहुंचे थाने तो पता चला की……

0
Family kept searching at night then in morning go to the police station then

हल्द्वानी में होली के त्यौहार पर एक और घटना सामने आई है जहां, रात भर से एक युवक गायब हो गया जिसके चलते परिजन खोजते हुए सुबह थाने पहुंचे उसके बाद वहां पहुंचकर गुमशुदगी की आरोप दर्ज कराने गए तो वहां पता चला युवक की, मौत हो चुकी है और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। खबर सुनते ही परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है की, काठगोदाम स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला सागर पुत्र बलराम उम्र 24 साल रविवार की रात को अपना काम खत्म करने के बाद अपने दोस्तों से मिलने के लिए काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था, वहीं खबर मिली है की, 12:00 बजे करीब सागर को वॉकवे शॉपिंग मॉल के पास किसी ने पड़ा हुआ देखा, उसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सागर को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पहुंचकर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को युवक की जानकारी न मिलने पर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। और वही सागर के परिजन जब सुभा पुलिस के पास पहुंचे तो तब उन्हें मामले का पता चल। जानकारी मिली है की, सागर कॉल टैक्स के पास चड्ढा बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस भी अभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसकी के बाद पता लग पाएगा की, इस घटना कैसे हुई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here