उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां दुल्हन की शादी के दिन ही दुल्हन के पिता की मौत हो गई। शादी में शामिल हुए सभी लोगों की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई।
मामला अल्मोड़ा जनपद का है जहां बेटी की शादी के मेहंदी वाले दिन अचानक से दुल्हन के पिता की मौत हो जाती है।अगले दिन शादी हल्द्वानी के बैंकट हॉल में होनी थी और बाकी सारी रस्में अल्मोड़ा में ही अपने घर में हो रही थी।
मेहंदी की रस्म के बाद रात को नाचते गाते टाइम दुल्हन के पिता भी बेटी की शादी की खुशी में नाच रही थे। तभी अचानक नाचते-नाचते नीचे गिर गए। जिसके कारण शादी में आए सभी परिवार जन घबरा गए।
आनन-फानन दुल्हन के पिता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
बता दें कि रविवार को दुल्हन की हल्द्वानी में शादी होनी थी लेकिन शादी के पहले दिन ही दुल्हन के पिता के मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख रख दिया।वहां हल्द्वानी स्थित वेंकट हॉल में शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी। नम आंखों से दुल्हन ने शादी की रस्मे निभाई। दुल्हन के मामा और परिवारजनों ने दुल्हन का कन्यादान कर उसे विदा किया।