SSB के DIG पर गंभीर आरोप, झुटी गवाही न देने पर कैंसर पीड़ित जवान को जगह जगह दौड़ाया, और बाद में भगोड़ा घोषित कर किया बर्खास्त, जवान ने सुनाई आपबीती

0
For not giving false testimony SSB DIG ran cancer patient victim jawan from places to places later declared him fugitive

आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। ऐसा ही वीडियो हरिद्वार से वायरल हो रहा है।यह वीडियो हरिद्वार के एक एसएसबी के जवान का है। वीडियो में वह जवान अपने अधिकारी पर प्रताड़ित करने और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक वह जवान हरिद्वार लक्सर का है। 2017 से वह गले के कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से ग्रस्त है। इस कारण जवान का ट्रांसफर बिहार से उत्तराखंड में किया गया। साथ ही जवान का इलाज उत्तराखंड के देहरादून के हिमालयन अस्पताल से किया जा रहा है।

वीडियो में जवान ने डीआईजी एसआर गुप्ता पर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि डीआईजी ने उन पर अपने पहले अधिकारी के खिलाफ झूठी गवाही देने दबाव बनाया, लेकिन जब उन्होंने गवाही देने से इंकार कर दिया तो उनकी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। साथ ही कई बार उनका ट्रांसफर भी किया गया। फायरिंग रेंज से ऋषिकेश, ऋषिकेश से श्रीनगर कई जगह उनकी बदली की गई। इससे उनकी तबियत अधिक खराब हो गई। ALSO READ THIS:महिला लेफ्टिनेंट ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दहेज के लिए मारता था स्कवाड्रन लीडर पती, जानिए पूरा मामला।

खराब तबियत के चलते जवान ने जब अपने उच्च अधिकारी से छुट्टी मांगी तो उसने मना कर उसे और भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। साथ ही उसे भगौड़ा भी घोषित कर दिया। इसके चलते उसने उनके आमद को भी स्वीकार नहीं किया और उसे नौकरी से भी निकाल दिया। अब वीडियो के माध्यम से पीड़ित जवान ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं गृहमंत्री से न्याय की मांग की है। साथ ही जवान ने अपने उच्च अधिकारी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

ALSO READ THIS:संयुक्त सैन्य कमान के गठन में होगी और देरी, वायु सेना नहीं हो रही राजी, CDS रावत ने बुलाई बैठक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here