दिल्ली हाई कमान ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है। हालांकि कुछ लोगों का माना है कि वह अपनी बेटी को दिल्ली छोड़ने आए हुए हैं। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि त्रिवेंद्र रावत भाजपा के कई बड़े नेताओं से मिल सकते हैं। बता दें, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
अब सवाल यह है कि क्या दिल्ली हाई कमान ने पूर्व सीएम को बुलाया है या फिर वह अपनी बेटी को छोड़ने दिल्ली आए हुए हैं। हालांकि संभावना बनी हुई है कि इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत हाई कमान से मुलाकात कर सकते हैं। खबर है कि जल्द ही उन्हें भाजपा द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
जब से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है तब से ही ऐसी संभावना बनी हुई है कि उन्हें केंद्र द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र रावत का यह पहला दिल्ली दौरा है। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अचानक दिल्ली का दौरा क्यों किया।