CM पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे त्रिवेन्द्र, केंद्र द्वारा मिल सकती है नई जिम्मेदारी…

0
Former CM trivendra singh rawat visits delhi after resignation can get new big responsibility

दिल्ली हाई कमान ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है। हालांकि कुछ लोगों का माना है कि वह अपनी बेटी को दिल्ली छोड़ने आए हुए हैं। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि त्रिवेंद्र रावत भाजपा के कई बड़े नेताओं से मिल सकते हैं। बता दें, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

अब सवाल यह है कि क्या दिल्ली हाई कमान ने पूर्व सीएम को बुलाया है या फिर वह अपनी बेटी को छोड़ने दिल्ली आए हुए हैं। हालांकि संभावना बनी हुई है कि इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत हाई कमान से मुलाकात कर सकते हैं। खबर है कि जल्द ही उन्हें भाजपा द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

जब से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है तब से ही ऐसी संभावना बनी हुई है कि उन्हें केंद्र द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र रावत का यह पहला दिल्ली दौरा है। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अचानक दिल्ली का दौरा क्यों किया।

READ ALSO: उत्तराखंड: लोहाघाट की किरन को पति और सास ने दहेज के लिए मार डाला, 3 महीने पहले हुई थी शादी, दोनो गिरफ्तार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here