फावड़े से गला काटकर बेरहमी से एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की हत्या की। यह खबर पथरी थाना क्षेत्र के डांडी चौक की है। बताया जा रहा है कि उधर के पैसों को लेकर दो मजदूरों के बीच लड़ाई ही गयी। जिसके बाद उधार देने वाले मजदूर ने गुस्से में उधार लेने वाले कि जान ले ली। हालांकि पुलिस ने आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यशवंत चौहान नाम के एक व्यक्ति का पथरी क्षेत्र के डांडी चौक पर एक फार्महाउस है। उस फार्महाउस में दो मजदूर काफी वर्षो से काम करते थे। एक का नाम हीरालाल और दूसरे का नाम सोन महतो था। पुलिस ने बताया कि सोन महतो ने हीरालाल से 2500 रुपये उधार ले रखे थे। इसी बीच सोमवार रात दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। शराब के नशे में हीरालाल ने सोन महतो से अपने पैसे वापस मांगे।
यह भी पढ़े: हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी मुंबई इंडियन्स में हुए शामिल,फैंस के खिले चेहरे…..
धीरे धीरे दोनों की बाते झगड़े में बदल गयी। झगड़े के दौरान हीरालाल अपना आपा खो बैठा और उसने फावड़े से सोन महतो के सर पर जोरदार हमला किया। क्षेत्र के इंस्पेक्टर अमरचंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक सोन महतो बिहार के निवासी थे। वह जिला पूर्णिया जिला के गैरोली गांव के निवासी थे, तो वहीं आरोपी हीरालाल मधुपुरा के निवासी थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।