हल्द्वानी– काठगोदाम थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, एक 25 वर्षीय युवती ने सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक पर पिछले 2 सालों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाएं हैं। युवती अल्मोड़ा की रहने वाली है।बताया जा रहा है की युवती काठगोदाम थाना क्षेत्र में रह रही थी और वो वहां से कोचिंग क्लास कर रही थी।
वहीं इस मामले में युवती ने पुलिस में तहरीर दी है कि वो उत्तर प्रदेश सहारनपुर के रहने वाला अंकुश सहगल से फेसबुक के माध्यम से उसकी 2 साल पहले दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों की यह दोस्ती प्यार में बदल गई, वहीं उसके बाद युवक उस से मिलने काठगोदाम आया करता था और उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता था। इसी – इसी में दो साल बीतते गए और युवक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। दो साल अब युवक युवती से शादी करने से मना कर रहा है ।जानकारी मिली है की युवक कि कहीं और शादी हो रही है, और युवती ने पुलिस में तहरीर देते हुए न्याय मांगा है।
वहीं इस मामले में विमल मिश्रा काठगोदाम थाना प्रभारी का कहना है युवती के तहरीर के पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच जारी है, युवक को जल्दी ही पकड़ा जाएगा।
हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.और व्हाट्सएप पर उत्तराखंड की ताज़ा खबरों को पड़ने के लिए Dainik Circle पर क्लिक करिए..