नहीं रहे गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब के संस्थापक केसर सिंह नेगी …. जीती थी 3 बार चैंपियनशिप…

0
Garhwal Heroes Football Club founder Kesar Singh Negi died, won the championship 3 times

दिल्ली लीग के चैंपियन रहे गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब के संस्थापक केसर सिंह नेगी का बीते शुक्रवार को निधन हो गया। सभी खेल जगत ने और गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब के लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया। गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब की और से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिख कर पोस्ट किया कि केसर सिंह नेगी एक अच्छे व्यक्ति की तरह हमेशा हमारे दिल में रहेंगे, और हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। हमारे समुदाय का मजबूत बनाने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। उन्हें सभी प्रेमी दिल से हमेशा याद करेंगे। गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब के साथ उनकी विरासत और यादें हमेशा मजबूत रहेगी।

गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब देश के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब में से एक है। इस क्लब ने दिल्ली में कई बार चैंपियन का खिताब जीतने वाले गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब की स्थापना का श्रेय केसर सिंह नेगी को ही जाता है। केसर सिंह नेगी ने दिल्ली में फुटबॉल क्लब स्थापित कर गढ़वाली समुदाय के युवाओं को फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए एक मंच प्रदान किया और जैसे-जैसे क्लब ने लोकप्रियता हासिल की, इसे साल 1953 में डीएसए में रजिस्टर्ड कराया गया। तब से गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब डीएसए द्वारा आयोजित फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेता आ रहा है।

इसको भी पड़े:दुखद: पानी में डूबने से हुई सेना के पैरा कमांडो कैप्टन की मौत..डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी…

क्लब ने कहीं सीनियर डिवीजन लीग, और चैंपियनशिप हासिल कि है। तीन बार चैंपियन रहा गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब आज भी युवा अच्छे खिलाड़ियों की तलाश में काम कर रहा है। और आगे भी करता रहेगा। गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब की स्थापना में उत्तराखंड के दर्शन और सामुदायिक कल्याण का विशेष ध्यान रखा गया है। बहादुरी,एकता, विजय और शौर्य क्लब के ये ही सिद्धांत हैं। इन्हीं सिद्धातों के कारण गढ़वाल क्लब का अब तक का सफर आगे चल रहा है।केसर सिंह नेगी जी ने गढ़वाल हीरोज फुटबॉल क्लब को लंबी ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। राज्य समीक्षा के और से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और पहाड़ के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सफलता दिलाने में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा ।

इसको भी पड़े: उत्तराखंड: घर में घुसकर युवती के साथ तमंचे की नोक पर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल जानिए पूरा मामला..

इसको भी पड़े:अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां बाप-बेटे ने अपनी दो सगी बहनों से शादी कर ली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here