उत्तराखंड: छुट्टी लेकर घर आ रहा था गढ़वाल राइफल का जवान राहुल लखेड़ा, ऋषिकेश से हुआ लापता

0
Garhwal Rifle jawan Rahul Lakheda, coming home after leave, missing from Rishikesh
Garhwal Rifle jawan Rahul Lakheda, coming home after leave, missing from Rishikesh (Image Credit: Social Media)

राज्य के चमोली जनपद से भारतीय सेना में तैनात जवान के लापता होने की दुखद खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि जवान अपनी ड्यूटी से घर छुट्टी आते वक्त ऋषिकेश में से लापता हो गया जवान के लापता होने की खबर से परिवारजनों में चिंता का माहौल बना है।

जानकारी के मुताबिक लापता जवान राहुल लखेड़ा चमोली जनपद के गैरसैंण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैंज सीमान गांव के रहने वाले थे।बता दें कि राहुल लखेड़ा वर्तमान समय में भारतीय सेना के 17 वी गढ़वाल राइफल में तैनात थे।वर्तमान समय में जवान की तैनाती जम्मू कश्मीर में थी।

बताया जा रहा है कि बीते 3 जनवरी को जवान छुट्टी लेकर अपने घर चमोली आ रहा था लेकिन जवान का ऋषिकेश के बाद से कुछ पता नहीं चला खोजबीन करने के बाद पता चला कि जवान को आखरी बार ऋषिकेश के कोडियाला के आसपास देखा गया।

जवान के परिजनों ने बेटे की लापता होने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने जवान की खोजबीन शुरू कर दी है साथ ही परिवार जनों ने सोशल मीडिया पर भी जवान के बारे में पता चलने पर घर वालों से संपर्क करने की अपील की है।

जवान के मिलने की सूचना देने के लिए नीचे दिए इन नंबरों पर संपर्क करें। 7895073694 , 8006915834 , ,9627177856 जवान का सोशल मीडिया पर हुलिया भी परिवारजनों ने शेयर किया जो इस प्रकार से है।रंग -गोरा, उम्र 25 वर्ष, कद 5 फुट 6 इंच, पहनावा -सफेद धारीदार टीशर्ट, काली जैकेट, काला पजामा एवं काले जूते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here