तिगांव थाना इलाके में एक सेना के जवान ने एक युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट में कहा गया कि युवती ने कुछ समय पहले युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा कर उसे जेल भेज दिया था क्योंकि अब जवान जमानत पर जेल से बाहर आ चुका था तो यूवती के साथियों ने जवान से संपर्क किया और कहा कि वे इस मामले को रफा-दफा कर लेंगे यदि उन्हें इसके एवज में जवान द्वारा 20 लाख रुपए दिए जाएं। जवान ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी ।और युवती को गिरफ्तार करवा लिया ।युवती को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक सन 2017 में सेना में भर्ती हुआ था व उसकी पोस्टिंग असम में थी ।वह टिंडर ऐप के माध्यम से वर्ष 2019 में एक युवती से मिला। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी और उसके पश्चात युवती ने युवक को अश्लील फोटो भेजी और युवक पर शादी का दबाव बनाया जैसे ही युवक 2020 में छुट्टी लेकर घर आया तो युवती ने उसे कहा कि यदि वह मिलने नहीं आया तो वह अपनी जान दे देगी ।
इस डर से युवक दिल्ली के सेक्टर 77 स्थित फ्लैट में युवती से मिला।इसी दौरान उसने युवक को शराब पिलाई और नशे की हालत में उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके पश्चात उसने वर्ष 2020 में युवक के खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया और युवक को गिरफ्तार करवाया और उसके पश्चात जब युवक जमानत पर घर वापस आया तो युवती के साथी दो युवकों ने उससे इस मामले को रफा-दफा करने की एवज में 20 लाख रुपए की मांग की।
इतना ही नहीं बल्कि जवान के माता पिता ने युवती को 3 लाख कैश भी दिए थे और 2 लाख उसके खाते में ट्रांसफर करवाए थे लेकिन बुधवार को तिगांव थाना पुलिस ने इस शातिर महिला को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया। युवती के उन दो साथियों को पुलिस अभी भी ढूंढ रही है।