फेसबुक पर एक युवती को दोस्त बनाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। युवती ने व्यक्ति को पहले फेसबुक पर दोस्त बनाया फिर व्हाट्सएप नंबर लिया। ऐसे ही धीरे धीरे दोनों की बाते बढ़ी और दोस्ती गहरी हुई। फिर युवती ने वीडियो कॉल कर व्यक्ति की कुछ अश्लील फोटो खीच ली। इसके बाद उसने युवक से फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे ऐठे। लक्ष्मी रोड निवासी एक व्यक्ति ने डालनवाला पुलिस से शिकायत में कहा कि दीपिका चौहान नाम की एक युवती के साथ उसकी फेसबुक में दोस्ती हुई।
युवक ने कहा कि 29 मई को उसने युवती के साथ व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की। युवती ने उसे निर्वस्त्र होने को कहा और उसकी फोटो खींच ली। फिर दो अलग अलग नंबरों से युवक को उसकी अश्लील फोटो भेजी गई। उसने दोनों नंबर ब्लॉक कर दिए। लेकिन फिर युवती ने उसे फेसबुक पर मैसेज कर धमकी दी कि अगर वह उसे 15 हजार रूपए नहीं देगा तो युवती उसकी सारी अश्लील फोटो सार्वजनिक कर देगी।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि फोटो सार्वजनिक होने के डर से उसने गूगल पे के जरिए युवती को 15 हजार रूपए भेज दिये। इसके बाद भी युवती ने और पैसों की मांग की। फिर युवक को एक अनजान नंबर से मंगलवार को कॉल आया। उसने खुद को दिल्ली पुलिस का कर्मचारी बताकर युवक से फोटो डिलीट करने के बदले पैसों की मांग की। डालनवाला पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।