उत्तराखंड: लड़की ने फेसबुक के जरिए पहले प्यार में फंसाया, अब अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कर रही है ब्लैकमेल….

0
Girl make friend on facebook then blackmails the boy to viral his photos in dehradun

फेसबुक पर एक युवती को दोस्त बनाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। युवती ने व्यक्ति को पहले फेसबुक पर दोस्त बनाया फिर व्हाट्सएप नंबर लिया। ऐसे ही धीरे धीरे दोनों की बाते बढ़ी और दोस्ती गहरी हुई। फिर युवती ने वीडियो कॉल कर व्यक्ति की कुछ अश्लील फोटो खीच ली। इसके बाद उसने युवक से फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे ऐठे। लक्ष्मी रोड निवासी एक व्यक्ति ने डालनवाला पुलिस से शिकायत में कहा कि दीपिका चौहान नाम की एक युवती के साथ उसकी फेसबुक में दोस्ती हुई।

युवक ने कहा कि 29 मई को उसने युवती के साथ व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की। युवती ने उसे निर्वस्त्र होने को कहा और उसकी फोटो खींच ली। फिर दो अलग अलग नंबरों से युवक को उसकी अश्लील फोटो भेजी गई। उसने दोनों नंबर ब्लॉक कर दिए। लेकिन फिर युवती ने उसे फेसबुक पर मैसेज कर धमकी दी कि अगर वह उसे 15 हजार रूपए नहीं देगा तो युवती उसकी सारी अश्लील फोटो सार्वजनिक कर देगी।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि फोटो सार्वजनिक होने के डर से उसने गूगल पे के जरिए युवती को 15 हजार रूपए भेज दिये। इसके बाद भी युवती ने और पैसों की मांग की। फिर युवक को एक अनजान नंबर से मंगलवार को कॉल आया। उसने खुद को दिल्ली पुलिस का कर्मचारी बताकर युवक से फोटो डिलीट करने के बदले पैसों की मांग की। डालनवाला पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

READ ALSO: देहरादून: स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गई महिला पीछे से आ रहे डंपर ने कुचला महिला की मौके पर ही मौत, पति घायल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here