उत्तराखंड: लड़की से फेसबुक पर दोस्ती कर बैठा युवक, नंबर लेकर बनाई अश्लील वीडियो और उसके बाद….

0
Girl take friendship on Facebook then took whatsaap number then make video

उत्तराखंड में साइबर ठगी का एक मामला सामना आया है जहां, बहादराबाद स्थित सिडकुल इलाके में एक युवती ने पहले युवक के फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उस से उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा, उसके बाद जो हुआ उस से आप भी हैरान हो जाएंगे।लड़की ने युवक को वीडियो कॉलिंग करके पूरे कपड़े ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जानकारी मिली है की, पीड़ित युवक का कहना था कि, युवती ने उसके लगातार उसको वीडियो कॉल किया था और एक बार उससे वीडियो कॉल रिसीव हो गया तो उसने देखा कि दूसरी तरफ युवती बिना कपड़ो में थी।

उसके बात जयुवती ने उस अश्लील वीडियो को, सार्वजनिक करने के नाम पर युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। और युवक ने युवती को इस दर से ₹11 हजार गूगल पे कर दिए, जब उसने दुबारा ₹5000 की और डिमांड की उसके बाद, युवक पिटबुल थाने पहुंच गया। और इस मामले में थाना प्रभारी पीएस बुटोला ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here