बागेश्वर- उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है ।आपको बता दें की उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया की 1 से 15 मई के बीच राज्य में 2 हजार कांस्टेबल की भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि इसी महीने 167 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती संपन्न हो जाएगी। और पुलिस को और ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए अब प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जो नशे के सौदागरों हैं उनकी संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है की वर्तमान समय में राज्य पुलिस 3 मामलों में विशेष फोकस कर रही है, जिसमें अपराध पर नियंत्रण, दूसरी ओर यातायात नियंत्रण और साइबर ठगी हैं, इस पर पुलिस का ज्यादा ध्यान रहेगा।
पुलिस सुधार के लिए कई विशेष कदम उठाए जाएंगे। जिससे कि आम जनता में पुलिस के प्रति सम्मान ही और वहीं दूसरी और पुलिस को देख कर अपराधियों के मन में खौफ पैदा करना यह सब किया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस किए काफी अच्छे ठोस कदम उठाए हैं।
हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर