फर्जी डिग्री के आरोप में सरकारी स्कूल के शिक्षक को किया निलंबित, पिछले 5 साल से कर रहे थे नौकरी….

0
Government school teacher raghuveer singh with fake degree in rudraprayag

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को फर्जी डिग्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक का नाम रघुवीर सिंह है। उन्होंने बीएड की फर्जी डिग्री बनवायी थी ताकि उन्हें सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी मिल सकें। शिक्षक रघुवीर सिंह फर्जी डिग्री की बदौलत सरकारी स्कूल में शिक्षक के तौर पर 5 साल तक नौकरी करते रहे। लेकिन उनका यह शॉर्टकट हमेशा काम आने वाला नहीं था। एसआईटी जांच के दौरान रघुवीर सिंह को फर्जी डिग्री के मामले में पकड़ लिया गया। रघुवीर जूनियर हाई स्कूल में पिछले 5 साल से शिक्षक के तौर पर नौकरी कर रहे थे। जब एसआईटी जांच हुई तो रघुवीर का शिक्षक प्रमाण पत्र फर्जी निकला।

एसआइटी पूरे उत्तराखंड राज्य में अभियान चला रहा है। जिसके तहत फर्जी डिग्री की मदद से नौकरी पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पिछले साल केवल रुद्रप्रयाग जिले में ही 9 शिक्षक ऐसे पाये गए जिनकी डिग्री फर्जी थी। इसके बाद इन सभी शिक्षकों को निलंबित किया गया। एसआईटी अभियान के दौरान रघुवीर सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गयी। 17 मार्च को पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उसके बाद 20 मार्च को फर्जी शिक्षक रघुवीर सिंह को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here