उत्तराखंड: बच्चे को स्कूल छोड़ कर वापस आ रही महिला पर गुलदार का हमला, झाड़ियों में मिला शव

0
Guldar attacked Reena Devi of Pauri Garhwal, dead body found in bushes
Image: Guldar attacked Reena Devi of Pauri Garhwal (Source: Social Media)

पहाड़ों में जीवन व्यतीत करना बहुत ही कठिन होता है आए दिन पहाड़ में प्राकृतिक आपदाएं वह जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान की खबर आती रहती है।कुछ दिन पहले ऐसे ही एक खबर आई थी उत्तराखंड के रामनगर से जहां पर एक गुलजार में बाइक सवार युवक को हमला कर मौत के घाट उतार दिया|

वही इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है जिसमें अब खबर आ रही है उत्तराखंड के दुगड्डा के गोदी गांव से जहां बताया जा रहा है कि एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया बताया कि महिला अपने बच्चों को छोड़ने दुगड्डा स्कूल में गई थी किंतु वापस लौटते समय गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और खींचकर जंगलों के अंदर ले गया जिस दौरान उस महिला की मौत हो गई।

महिला की पहचान रीना देवी नाम से हुई है जो कि 38 वर्ष के हैं बताया जा रहा है कि उनके पति का नाम मनोज चौधरी है जोकि दुगड्डा के गांव गोदी के निवासी हैं बताया जा रहा है कि महिला दुगड्डा स्कूल अपने बच्चों को छोड़ने गई थी किंतु वापस लौटते समय गांव के पास ही उन्हें गुलदार ने अपना शिकार बना लिया|

कुछ देर बाद दुगड्डा जा रहे कुछ बच्चों ने रास्ते में खून देखा तो उन्होने तुरंत गांव वालों को सूचना दी गांव वाले सूचना मिलते ही उस स्थान के लिए रवाना हुऐ फिर गांव वाले उस खून का पीछा करते-करते जंगल में जा पहुंचे जहां पर महिला का शव पाया गया बता दे वहीं पर कुछ दूर में गुलदार भी बैठा हुआ था।

गांव वालों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिसके पश्चात वन विभाग की सहायता से महिला का शव निकाला जा रहा है वहीं इस घटना के बाद महिला के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में भी सनसनी फ़ैल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here