उत्तराखंड: मवेशियों को लेकर जा रहा था युवक, घाट लगाए गुलदार ने कर दिया हमला और फिर..

0
Guldar attacked young man who was going with the cattle in almora

जंगली जानवरों के हमलों के मामले तो आए दिन आते ही रहते है,आज भी अल्मोड़ा के द्वारहाट के दूरस्थ ब्लॉक से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर गुलदार द्वारा दिन दहाड़े हमला किया गया।युवक का नाम नंदन सिंह बताया जा रहा है,जिसकी उम्र 28 वर्ष है।युवक अपने मवेशियों को लेकर कुछ दूर खेतों में गया था, जहां दिन के 12 बजे गुलदार झाड़ियों में छिप अपने निवाले की प्रतीक्षा में था।जैसे ही उसे मौका मिला वह युवक पर झपट गया,और उसके हाथ,सीने पर घर घाव कर गया।

जैसे ही युवक का शोर ग्रामीणों ने सुना सभी उस ओर दौड़ पड़े।और गुलदार युवक को छोड़ भाग निकला। घायल युवक को सीएचसी लाया गया।घाव ज्यादा गहरे न होने के कारण युवक की जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में गुलदार का खतरा सक्रिय है। यही नहीं अभी तक बहुत से मवेशी गुलदार का निवाला भी बन चुके है।लोगों ने जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की अपील की है।

READ ALSO: दुखद: फ्लाइट छूटने पर कार से श्रीनगर निकला CRPF जवान, सड़क दुर्घटना में हुई मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here