आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन कई लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आई है। नैनीताल में अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर एक बाइक पर पत्थर गिरने से बाइक खाई में गिर गई। जिसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में सवार साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद पुलिस और सेना की रेस्क्यू से उन्हें खाई से बाहर निकाला गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह हल्द्वानी के मंगल पड़ाव निवासी सौरभ सागर और उसका साथी पंकज गोस्वामी बाइक से अल्मोड़ा जा रहे थे। हाईवे पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर कर बाइक पर आ गिरा। जिसके बाद पत्थर के साथ दोनों बाइक सवार खाई में जा गिरे। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सेना के जवान को मिलकर दोनों बाइक सवारों को खाई से निकाला और गरम पानी के अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने सौरव सागर को मृत घोषित कर दिया और पंकज गोस्वामी को हल्द्वानी भेजा गया।
READ ALSO: हरिद्वार: ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल ने सरकारी बंदूक से खुद को मारी गोली, खुदकुशी की वजह साफ नहीं…