आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कुल 34 आईएएस अफसरों के तबादले हो चुके हैं। जिसमें आईएएस दीपक रावत, आईएएस स्वाति भदौरिया, आईएएस नितिन भदौरिया, आईएएस सविन बंसल, आईएएस आशीष चौहान भी शामिल थे। इसी बीच आईएएस दीपक रावत को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल प्रबंध निदेशक पिटकुल एवं निदेशक उरेडा के पद से मुक्त किया गया। अब उन्हें कुंभ मेला अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि आईएएस दीपक रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच पहले से ही गर्मा गर्मी चल रही थी।
इसी बीच यह खबर आई कि आईएएस दीपक रावत ने ऊर्जा मंत्रालय कि जिम्मेदारी लेने में पूरे 7 दिन का समय ले लिया था और वह अपनी नियुक्ति से खुश नहीं थे। इसी बीच एक और खबर आई की कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, आईएएस दीपक रावत को ऊर्जा निगम में प्रबंधन निदेशक बनाए जाने से नाखुश थे। उसके बाद आईएएस दीपक रावत को ऊर्जा निगम के प्रबंधक निदेशक के पद से बर्खास्त करने की तैयारी चल रही थी।
स्थाई नियुक्ति के बाद आईएएस दीपक रावत को आखिरकार इस पद से हटना पड़ा। साथ ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा इस सूचना की जानकारी दी गई और उन्होंने कहा कि जल्दी इस पद पर स्थाई नियुक्ति कर दी जाएगी इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम में से भी बात कर ली है।
READ ALSO: उत्तराखंड: 34 साल की कमला रावत ने पास की 12वीं की परीक्षा, साल 2006 में हुई थी शादी….