हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन को लेकर काम काफी तेज हो रहा है और कुंभ मेले को लेकर इस बार प्रशासन चाइल्ड फ्रेंडली कुंभ मेले का आयोजन करेगा। जानकारी के अनुसार एचआरडीए ग्राउण्ड में पुलिस प्रशासन के द्वारा कुंभ मेले को लेकर ब्रीफिंग हुई जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस, नेहरू युवा केंद्र, प्रोबेशन विभाग और स्वंयसेवकों को कुंभ मेले को लेकर जानकारी दी गई। जिसमें अंदर जिला प्रोबेशन विभाग के संयोजन में चाइल्ड राइट एक्सपर्ट नरेश पारस ने बताया कि इस बार चाइल्ड फ्रेंडली कुंभ मेला बनाया जाएगा और बच्चे खोने का दर से इसके लिए एक बाल पर्ची डिजाइन की गई है जो कुंभ मेले में आने वाले हर बच्चे की जेब में डाली जाएगी। जिसमें उसका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा।
और अगर बच्चा लापता हो भी गया तो आसानी से ढूंडा जा सकेगा। साथ ही उन्होंने बोला कि हर बार बच्चे गुम होने की खबर मिल जाती है और बाल भिक्षावृत्ति पर पाबंदी लगाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने कहा कि भीख मंगवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा, और इससे बाल श्रम को भी रोका जाएगा। भल्ला कॉलेज में नरेश पारस द्वारा स्वंयसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ पुलिस बल को भी, बाल कानूनों पर प्रशिक्षण दिया गया है। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने इस चाइल्ड फ्रेडली थीम को सराहा है और उन्होंने कहा है की इससे पूरे विश्व को संदेश दिया जा सकता है।
साथ ही आपको बताते हुए चले कि मातृसदन अध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने कहा कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए कोरोना आरटीपीसीआर की जांच और पंजीकरण को हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि शिवानंद सरस्वती ने कहा कि कोरोना लक्षण दिखाई देगा तो ही कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे ताकि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद मरीजों को वहां भर्ती कराया जा सके। साथ ही पूरी तैयारी की जा चुकी है।