उत्तराखंड- SSP ने एक इंस्पेक्टर सहित दो दरोगा और कई सिपाही किया सस्पेंड..जानिए कारण..

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां, ड्यूटी में लापरवाही करने पर एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कड़ी कार्रवाई की है।

0
Haridwar SSP suspended one inspector and two daroga

हरिद्वार- उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां, ड्यूटी में लापरवाही करने पर एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें की, शाम को एसएसपी की अचानक चेकिंग के वक्त,रानीपुर मोड़ पर ड्यूटी पर नियुक्त यातायात पुलिस के 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, सिपाही का वहां पर न होने के कारण वहां जाम लग गया। वहीं मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु सीपीयू प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को बुलाया गया तो सीपीयू टीम का रिस्पांस टाइम सही नहीं था इसलिए एसएसपी ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

एसएसपी ने इनको किया सस्पेंड,निरीक्षक सीपीयू रतनमणी सेमवाल, उ0नि0 सीपीयू सोहन लाल जोशी, उ0नि0 सीपीयू धर्मवीर, हे0कानि0 यातायात सुनील कुमार,कानि0 सीपीयू अशोक कुमार,कानि0 सीपीयू विनोद चौहान,कानि0 सीपीयू पंकज रावत,कानि0 सीपीयू अंकित थपलियाल, कानि0 सीपीयू अमित कुमार, कानि0 सीपीयू प्रशान्त मिश्रा,कानि0 सीपीयू मुकेश पवार और कानि0 यातायात शेर सिंह को किया सस्पेंड।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here