उत्तराखंड में पर्यटकों का आतंक, हरियाणा के पर्यटक खुलेआम चला रहे लोगों पर गोलियां, पढ़िए पूरी खबर….

0
Haryana tourist terror in Uttarakhand firing at people

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से पर्यटनो का आना जाना अभी भी जारी है। जिसमें कि अधिकतर पर्यटन यूपी हरियाणा से आ रहे हैं। आए दिनों उत्तराखंड में पर्यटन द्वारा किए जा रहे हुड़दंग की खबरें सामने आती है। एक ऐसे ही खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आई है। जिसमें एक टूरिस्ट ने दूसरे टूरिस्ट को गोली मार दी जिसके बाद वह घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद फैसल नैनीताल घूमने आए थे। इसी बीच माल रोड पर घूमते समय फैसल की किसी अन्य पर्यटन से नोकझोंक हो गई। जिसके बाद फैसल अकेले ही पैदल सूखा ताल के क्षेत्र में घूम रहा था। इसी बीच दो बाइक सवार ने एकाएक फैसल पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली फैसल के कमर और कोहनी को छूते हुए निकल गई।

उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस द्वारा उसे जिले के बीपी पांडे अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम देवेंद्र पिचा ने बताया कि, घायल के बयान के अनुसार बाइक सवार की तलाश की जा रही है, जल्दी इसके से संबंधित व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा और केस की कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: उत्तराखण्ड के पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता, आप भी दीजिए बधाई..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here