उत्तराखंड में आज और कल पड़ेगी भीषण गर्मी, 37 डिग्री तक जा सकता है तापमान, बढ़ सकती है परेशानियां….

0
Heat expected for next two days in uttrakhand

इस बार उत्तराखंड में गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है। वहीं, दिन में ज्यादा तापमान बढ़ रहा है। और इसी बीच मौसम विभाग ने आज और कल भीषण गर्मी के आसार जताए हैं। आपको बता दें की, उत्तराखंड में अगले दो दिन भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले तक बरसात के कारण मौसम ठंडा था, लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी बढ़ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी के आसार जताए हैं।

बता दें की, मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को राजधानी देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के मैदानी क्षेत्र में जबरदस्त गर्मी पड़ने के आसार हैं और 2 दिनों तक तापमान 37 डिग्री रहने का भी अनुमान है। वहीं, बताया जा रहा है की बृहस्पतिवार से तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है मगर फिलहाल अगले दो दिनों तक गर्मी से तापमान बढ़ जाएगा। गर्म हवाओं का असर पहाड़ में भी देखने को मिलेगा। ALSO READ THIS:बड़ी खबर: उत्तराखंड में भर्ती के लिए नई एजेंसी बनाई जाएगी, पड़िए पूरी जानकारी..

अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में आने वाले दो दिन गर्मी से अपना बचाव करें। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों के लोगों को भी भीषण करने का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश के कोई भी संभावना नहीं जताई है। इसके साथ ही चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि अगले दो दिन उत्तराखंड में गर्मी परेशानियां बढ़ा सकती है और इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।

इसलिए उन्होंने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बहुत अधिक गर्मी में बाहर निकलने से परहेज करें और अपने घर में सुरक्षित रहें। वहीं दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक केसी पंत ने कहा है कि, अपने शरीर में हाइड्रेशन ना होने दें। समय-समय पर पानी पीते रहें। आप डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ओआरएस का घोल पीते रहें और इसी के साथ उन्होंने संतुलित खानपान के साथ ही पर्याप्त मात्रा में नींबू पानी पीने की सलाह भी दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here