बलात्कार जैसी घटनाएं आए दिन सुनाई देती है। ऐसी ही खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से आ रही है।जिले के बिलासपुर नामक क्षेत्र में एक महिला के साथ तीन लोगो ने दुष्कर्म किया और उन लोगो उस महिला का वीडियो बनाया। इस वीडियो को वे आरोपी वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जानकारी के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को शाम के समय उसके मुंह बोले फूफा नाम शिवकुमार ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया।वह सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है।उसके बाद शिवकुमार महिला को अपने साथियों के साथ मिलकर कहीं ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही उसकी वीडियो भी बनाई।
इसके बाद भी वे शांत न रहे।10 मार्च को उन्होंने महिला की मां को वो वीडियो भेजी और महिला को वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी।यह सब देखने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की।पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो इस दौरान उन्होंने शिवकुमार,बसंत और राधेश्याम को गिरफ्तार कर उनपर कार्रवाई शुरू की।शिवकुमार के दो अन्य साथी मिलक रामपुर के निवासी है।