पहाड़ की हिमानी बिष्ट, IT की नौकरी छोड़ भारतीय सेना को चुना… बनेगी अब ऑफिसर…

0
Himani Bisht of Almora to become an officer in Indian Army

भारतीय सेना का हर एक सैनिक अपने देश और देश के लोगों की रक्षा के लिए अपने प्राण दाव पर लगाता है। वो सैनिक देश की सेवा करने के लिए खुदके भविष्य के बारे में एक बार भी नहीं सोचता।सेना में अलग अलग पड़ पर लड़के और लड़कियों का चयन होता है।आज देश की रक्षा करने के लिए महिलाए भी भारतीय सेना में जगह पाने चाहती है और पा भी रही है। अभी की ही बात ले लीजिए, उत्तराखंड की बेटी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है और पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

हिमानी बिष्ट अल्मोड़ा जिले के जैंती गांव की रहने वाला छात्रा है।उसके परिवार में माता पिता और दो भाई बहन है।हिमानी की पढ़ाई आर्मी स्कूल से हुई है बचपन से ही उन्होंने सेना में हिस्सा बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी।उनके पिता भी सेना से रिटायर्ड है और अभी वे देहरादून में सर्वे ऑफ इंडिया में कार्यरत है।इनके अलावा उनकी माता एक ग्रहणी है।हिमानी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की छात्रा थी।उन्होंने इस यूनिवर्सिटी से बीएससी आईआईटी चुना फिर वर्ष 2018-20 में उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से एमसीएस किया। उन्होंने एनसीसी-सी सर्टिफिकेट से ए ग्रेड भी हासिल किया था।जिसके कारण उन्हें एनसीसी स्पेशल वुमेन कैटेगरी में यह स्थान मिला है।

इसको भी पड़े:अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां बाप-बेटे ने अपनी दो सगी बहनों से शादी कर ली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया..

गौरव की बात यह है कि हिमानी बिष्ट को विश्व के दो बड़ी आईआईटी कंपनियों का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने इं दोनों की सुख सुविधाओं को छोड़ देश की सेवा करने का निर्णय लिया।और फिर उन्हे सी सर्टिफिकेट की बदौलत एसएसबी के लिए इलाहाबाद बुलाया गया।अब वह ट्रेनिंग के बाद अफसर के तौर पर देश की सेवा करेंगी।

हिमानी के आलावा ग्राफिक एरा के सार्थक चौहान ने भी सीडीएस परीक्षा को पास किया है और अब वे भी अफसर बन देश की सेवा करेंगे।हिमानी और सार्थक दोनों को 7 जनवरी को ota यानि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से ज्वाइनिंग के निर्देश दे दिए गए है।दोनों छात्रों की इस उपलब्धि से ग्राफिक एरा के स्टाफ में खुशी की लहर है साथ ही उन्होंने दोनों बच्चो को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।दोनों के परिवार एमिं खुशी का माहौल है।दोनों ही छात्र – छात्रा ने कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है।हम सभी को अनप्र गर्व है।

इसको भी पड़े:दुखद: पैरा कमांडो ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, यहां 4 जवान पानी में कूदे लेकिन बाहर सिर्फ 3, कैप्टन की तलाश जारी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here