देवभूमि उत्तराखंड में सही अपने खिलाड़ियों के कारण चर्चा में रहता है. यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को चौंकाने का काम किया है. क्योंकि पहाड़ों में इतनी ज्यादा सुख सुविधा ना होने के बाद भी यहां के खिलाड़ी देश के सभी खिलाड़ियों को टक्कर देने व आगे निकलने में पीछे नहीं है.
आज फिर से देवभूमि उत्तराखंड अपने खिलाड़ियों के कारण ही चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यहां के एक विवाहित जोड़े का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हो गया है. बता दें कि बबीता जोशी और उनके पति मुकेश चंद्र का चयन पुणे में होने वाली राष्ट्रीय सिविल एथलेटिक टूर्नामेंट के लिए हो गया है.
बबीता जोशी चमोली जिले के नंदा नगर निवासी है और जीजीआईसी कांडई में व्यायाम की सहायक अध्यापिका और उनके पति मुकेश चंद्र मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाले हैं और टनकपुर में खेल प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
बबीता जोशी और मुकेश चंद्र ने देहरादून में चल रहे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए राष्ट्रीय सिविल एथलेटिक टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे. इस खबर से दोनों के ही परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है.