उत्तराखंड: मदद की गुहार लगाए पति पहुंचा थाने, कहा मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, बहुत पीटती है….

0
Husband asked police to save him from wife beating in Nainital

मेरी बीवी कई सालो से मुझे मार रही है। इतना ही नही अब तो मेरा बेटा भी उसका साथ देने लगा है। और मेरे कुछ बोलने पर लातें और घूँसे मारने लगते है। पीड़ित पति पुलिस के पास गया और कहा कि मेरी मदद कीजिए, मेरी बीवी से मुझे बचाइये। नैनीताल मे सोमवार को एक व्यक्ति पत्नी से परेशान होकर कोतवाली पहुंचा। पीड़ित पति ने पत्नी और बेटे के खिलाफ कोतवाली में अफ आईआर दर्ज करवाते हुए कार्यवाही करने के मांग की।

‘प्रताड़ना’ शब्द जब भी हमारे दिमाग़ में आता है, तो हमें ऐसा लगता है कि जरूर कोई महिला ही इसकी शिकार हुई होगी। महिलाएं प्रताड़ना का शिकार होती भी हैं, लेकिन कई बार इसका उल्टा भी होता है। महिलाएं प्रताड़ना का शिकार होती भी हैं, लेकिन कई बार इसका उल्टा भी होता है। पीड़ित व्यक्ति का नाम प्रेम प्रकाश है । प्रेम प्रकाश ने अपनी पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने ये भी बताया की उनकी पत्नी व बेटा आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं। पहले तो मैं शर्म व इज़्ज़त की वजह से चुप रहा लेकिन अब सहा नहीं जाता। पत्नी और बेटे की मारपीट की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। पीड़ित ने दोनो को जान का खतरा बताया और उनकी पिटाई करते हुए सबूत के भेज वीडियो भी बनाया। जो उन्होंने पुलिस को दिखाया। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

READ ALSO: देहरादून: कुत्ते के काटने से 15 साल के नीरज की मौत, इलाके में पसरा सन्नाटा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here