रुद्रपुर:- आए दिन ऊधमसिंह नगर से मौत की खबरे आ रही है। पिछले दिनों प्रेमिका की हत्या, इसके बाद कल्याणी नदी में महिला की लाश और अब ट्रांजिट कैम्प में मैजिक चालक अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करते समय पंखे से फंदा लगाकर लटक गया। इस घटना के बाद क्षेत्र मे हडक़ंप मच गया। पड़ोसियों ने उसको देखकर पास के हॉस्पिटल ले गए लकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले से उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद परिवार मे शोक की लहर।
पत्नी व बच्चो को घर भेजा: विनेन्द्र कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष पुत्र अखिलेश सिंह निवासी सिमरा बोरीपुर थाना फरीदपुर रुद्रपुर के खेड़ा थाना ट्रांजिट कैम्प मे रहते थे। वह रुद्रपुर से हल्द्वानी के बीच मैजिक चलाने का काम करता था। दो दिन पहले ही पत्नी पिंकी और तीन बच्चो को उसने गांव भेजा आधार कार्ड बनवाने के लिए। इस समय वह घर पर अकेला ही था।
पत्नी से बात करते हुए लगाई फांसी: मिली जानकारी से पता चला है कि वीरेंद्रे कुमार सिंह रात 10 बजे फोन पर अपनी पत्नी, पिता व बुआ से बात कर रहे थे। पत्नी पिंकी से बात करते समय उनकी किसी से लड़ाई हो गई और उसने पिंकी से बोला कि तुम बच्चो का एडमिशन स्कूल मे करवा देना। इसी दौरान पत्नी ने बहुत समझाने की कोशिश भी कि लकिन वह नही माना और पंखे के कुंडे से दुप्पटा बांधकर लटक गया।
पड़ोसियों के पहुंचने तक हो गई मौत: फोन पर बात करते समय से पति की आवाज़ आनी बंद हो गई तब पत्नी ने आस पास मे रहने वाले लोगो को फोन किया। जल्दी जल्दी मे वह जैसे ही उसके घर पहुँचे लकिन दरवाज़ा अंदर से बंद था। उसने दरवाज़ा तोड़ा वीरेंद्रे को अंदर कमरे मे लटका देख कर वह हैरान हो गया। वह तुरंत उसको हॉस्पिटल ले गया लकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही मृतक के पिता व अन्य परिवार वाले भी रात मे वहाँ पहुंच गए। पुलिस ने भी मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।