पत्नी की हत्या कर खुद किया अंतिम संस्कार, बेटे की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ आरोपी पति….

0
Husband killed wife then performed her last rites arrested in chamoli

जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में हत्यारे पति को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया। दरअसल बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके सौतेले पिता ने पहले उसकी मां की हत्या की और फिर अंतिम संस्कार भी किया। बेटे की शिकायत के आधार पर केवल चंद घंटों में ही पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को कोतवाली जोशीमठ आकर अभिषेक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। अभिषेक के अनुसार उसके सौतेले पिता अमित कुमार ने उसकी मां सरिता देवी की हत्या की थी। इसके बाद अमित कुमार ने ही उसकी मां का अंतिम संस्कार किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमित कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया। फिर आरोपी पति को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गुरुवार की रात लगभग सवा आठ बजे पुलिस टीम ने हेलंग से आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार किया।

READ ALSO: कोरियर बॉय बनकर घर में करते थे entry, फिर घर का कीमती सामान लेकर हो जाते थे फरार….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here