जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में हत्यारे पति को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया। दरअसल बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके सौतेले पिता ने पहले उसकी मां की हत्या की और फिर अंतिम संस्कार भी किया। बेटे की शिकायत के आधार पर केवल चंद घंटों में ही पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को कोतवाली जोशीमठ आकर अभिषेक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। अभिषेक के अनुसार उसके सौतेले पिता अमित कुमार ने उसकी मां सरिता देवी की हत्या की थी। इसके बाद अमित कुमार ने ही उसकी मां का अंतिम संस्कार किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमित कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया। फिर आरोपी पति को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गुरुवार की रात लगभग सवा आठ बजे पुलिस टीम ने हेलंग से आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार किया।
READ ALSO: कोरियर बॉय बनकर घर में करते थे entry, फिर घर का कीमती सामान लेकर हो जाते थे फरार….