महिला अफसर से अभद्रता का आरोप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत क्षेत्र में एक महिला अधिकारी के साथ हुई कथित अभद्रता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, महिला अधिकारी जब मल्ला डाभर मतदान केंद्र से ड्यूटी पूरी कर घर जाने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रही थी तो इसी दौरान आरोपी कमल सिंह रावत जो की इन दिनों छुट्टी पर घर आ रखा था ने उन्हें अपनी कार मे महिला को ताड़ीखेड़ तक लिफ्ट दी थी। कुछ दूरी पर पहुंचते ही आरोपी कार चालक ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू की महिला ने इसका विरोध भी किया लेकिन कमल सिंह ने महिला के साथ मारपीट की जब महिला अधिकारी के पास बचने का कोई चारा नहीं बचा तो महिला को चलती कार से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।बताया ना रहा है की आरोपी सेना का जवान ही है जो छुट्टी पर घर आया था मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस घटना के बाद मतदान ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना देखने को मिल रही है। खासकर रात में ब्लॉक से घर लौटने को लेकर चिंता गहराने लगी है। ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रशासन महिला कर्मियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठा रहा है?
सवालों के घेरे में महिला कर्मियों की सुरक्षा
मतदान ड्यूटी से लौट रही एक महिला अधिकारी के साथ रास्ते में जो घटना घटी, उसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला का आरोप है कि रास्ते में एक जवान ने उसके साथ अनुचित व्यवहार करने की कोशिश की, जिससे घबराकर वह चलती गाड़ी से कूद गई। किसी तरह लोगों की मदद से वह सुरक्षित घर पहुंच सकीं।
इस घटना के बाद अब महिला कर्मियों में यह चिंता गहराने लगी है कि देर रात ब्लॉकों से घर लौटते समय सुरक्षित यात्रा कैसे सुनिश्चित होगी। खासकर लिफ्ट लेना अब उनके लिए आवश्यकता के साथ जोखिम का कारण भी बनता जा रहा है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि महिला कर्मियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।