जनपद बागेश्वर से एक बहुत ही संघिंद मामला सामने आया है जहां पुलिस ने नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में एक बुजुर्ग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पास्को समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
मामला यह है की बागेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कपकोट पुलिस को पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजनों की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में लिखित तहरीर दी गयी और आरोप लगाया गया कि 16 दिसंबर को उसकी नाबालिग लड़की का तीनों ने यौन शोषण किया है।
वो तीनों आरोपी नाबालिक को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये थे और दो आरोपी प्रकाश जोशी और राजेन्द्र जोशी के द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की गयी जबकि तीसरे आरोपी कैलाश बिष्ट ने उसके साथ दुराचार किया और उन तीनों आरोपियों में एक 60 साल का बुजुर्ग भी शामिल है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण संरक्षण अधिनियम एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 354, 363 व 366ए, 376(2)एन के तहत मामला दर्ज कर एक टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है। और पुलिस ने शिकायत दर्ज होने पर तीनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर आज कपकोट पुल से गिरफ्तार कर लिया।
इन अपराधियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जनी चाहिएं ताकि ये लोग आगे से किसी भी बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत की हद पार ना कर सके।और सरकार को भी ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा सुनाने चाहिए।
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….
यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…