बड़ी खबर: दून के इस स्कूल ने 250 बच्चों को किया फेल, बाद में किया गया सभी को पास, जानिए आगे..

0
In dehradun this school failed 250 children then later they passed
प्रतिकात्मक तस्वीर

देहरादून: कोरोनावायरस महामारी के दौरान देश में पहली बार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है,वहीं राज्य उत्तराखंड में भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद अब 12वीं की भी बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने साफ तौर पर कह दिया है कि, 12वीं के सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को पास किया जाएगा। वहीं, अपको बता दें की देहरादून के एक स्कूल का मामला सामने आया है जहां, गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर ने 9वी और 11वीं के करीब 250 छात्रों को फेल कर दिया गया,फेल होने के बाद छात्रों के द्वारा समाजसेवी नीरज राजपूत को अवगत कराया गया कि, उनको स्कूल के द्वारा वार्षिक परीक्षा फल के आधार पर फेल कर दिया गया है।

और जिसके बाद नीरज राजपूत ने मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली के पास छात्रों की पीड़ा लेकर पहुंचे। जिसका संज्ञान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने लिया और स्कूल को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को पास करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद सभी छात्रों को पास कर दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 6 जनवरी 2021 के बिंदु संख्या 6 के अनुसार छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षोनन्त करने के आदेश दिए, जिसके तुरंत बाद ही स्कूल के द्वारा सभी फेल छात्रों को पास कर दिया गया। अपको बता दें की समाजसेवी नीरज राजपूत ने इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल का भी इसको लेकर आभार जताया।

वही इस मामले को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैनली का कहना है कि, शिक्षा सचिव के द्वारा आदेश जारी किया गया था, जिसमें कक्षा 6 से 9 और ग्यारहवीं के ऐसे छात्र जो विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, उनको उपलब्ध सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से परीक्षा मूल्यांकन किया जाने का आदेश जारी किए गए थे। जिसके तहत छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन दिए जाने के निर्देश स्कूल को दिए गए थे। अब सभी बच्चों को पास कर दिया गया है।

In dehradun this school failed 250 children then later they passed In dehradun this school failed 250 children then later they passed

ALSO READ THIS:उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी उपनल ने निकली युवाओं ने लिए इतने पदों पर भर्ती, सिर्फ एक क्लिक में करे आवेदन ये रहा डायरेक्ट लिंक..

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here